भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से कांग्रेस उन 70 सीटों पर फोकस करेगी, जहां लंबे समय से हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता इन सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यहां प्रत्याशी की पहले घोषणा भी की जा सकती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने लगातार हारने वाली सीटों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की है। इन सीटों पर वरिष्ठ नेता अधिक ध्यान देंगे।
दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बैठकों में कार्यकर्ताओं से संभावित प्रत्याशी को लेकर भी राय ली जाएगी।
क्षेत्र में प्रभुत्व रखने वाले व्यक्तियों से संपर्क करने के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उनका पक्ष भी जाना जाएगा। दिग्विजय सिंह ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। वे सागर, दतिया, सीहोर, भोपाल, मंदसौर सहित अन्य जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।
इन सीटों पर लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस
सागर, नरयावली, रहली, दतिया, बालाघाट, रीवा, सीधी, मानपुर, भोजपुर, नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, बैरसिया, धार, इंदौर दो, इंदौर चार, इंदौर पांच, महू, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर ग्रामीण, बीना, पथरिया, हटा, चांदला, बिजावर, रामपुरबघेलान, सिरमौर, सेमरिया, त्यौंथर, सिंगरौली, देवसर, धौहनी, जयसिंहनगर, जैतपुर, बांधवगढ़, मुड़वारा, जबलपुर केंट, पनागर, सिहोरा, परसवाड़ा, सिवनी, आमला, हरसूद ,टिमरनी, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, सोहागुपर, पिपरिया, कुरवाई, शमशाबाद, बुधनी, आष्टा, सीहोर, सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, मंदसौर, रतलाम सिटी, मल्हारगढ़, नीमच, जावद।