भोपाल ।  फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में भोपाल की प्रतीका सक्सेना मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। अपनी मोहक मुस्कान, आकर्षक व्यक्तित्व से सब पर अपनी छाप छोड़ने वाली प्रतिका 'राजनीगंधा पर्ल्स मिस गुडनेस एंबेसडर' चुनी गई हैं। वे 15 अप्रैल को मणिपुर में आयोजित होने वाली 'फेमिना मिस इंडिया 2023 प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए वह बहुत मेहनत कर रही हैं। वह प्रतिदिन कई किलोमीटर साइकिल चलाती हैं और अपने भोजन का विशेष ध्यान रखती हैं। बाह्य सौंदर्य के साथ अपने भीतरी सौंदर्य को निखारने के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहती हैं।

बता दें कि 19 साल की प्रतीका फिलहाल नूतन कालेज में फाइन आर्ट के साथ प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। उनकी मां कविता सक्सेना ने बताया कि सौंदर्य स्‍पर्धा के प्रति उसका लगाव शुरू से था, इसलिए हम सभी ने सपोर्ट किया। प्रतीका वर्तमान में मुंबई है और प्रतियोगिता के इवेंट में हिस्सा ले रही हैं। सेंटपाल स्कूल के प्राचार्य फादर जयसन ने प्रतीका को इस प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनकी जीत के प्रति विश्वास व्यक्त किया एवं अपील की कि टाइम सुपर जय कांटेस्ट में प्रतीका के समर्थन में आनलाइन माध्यम से अपना मत देकर हम भी प्रतीका को देश का गौरव बनाने में सहयोगी बनें। प्रतीका आनलाइन वोटिंग के आधार पर ही टाप फाइव में पहुंचेंगी। 19 वर्षीय प्रतीका के पिता शासकीय सेवक तथा मां गृहणी हैं।