
नीमच I प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने नीमच जिले के जीरन में शनिवार को 8 करोड की लागत से बनने वाले नवीन महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन कर, शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, श्री पवन पाटीदार, मंदसौर श्री मदनलाल राठौर, श्री हेमंत हरित, मधुसुदन राजौरा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मुकेश राव तावरे, श्री विरेंद्र पाटीदार, श्री राकेश भारव्दाज, श्री लक्ष्मणसिह भाटी, श्री आदित्य मालु, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा श्री आर.सी. जाटवा भी उपस्थित थे।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीरन कॉलेज में विद्यार्थियों की रूचि अनुसार जो भी पाठयक्रम प्रारंभ करना चाहते है, तो उसका प्रस्ताव दे, तत्काल स्वीकृत कर दिया जावेगा। उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में मददगार होगी और उन्हें रोजगार उन्मुखी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार ने जीरन को 8 करोड लागत के नवीन कॉलेज भवन की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए मांग की कि जीरन में इंडोर स्टेडियम के लिए राशि स्वीकृत करें। कार्यक्रम को श्री पवन पाटीदार ने भी संबोधित किया। प्राचार्य डॉ.दीपा कुमावत स्वागत भाषण दिया।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया तथा कन्याओं का पूजन किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने पूजा अर्चना कर नवीन कॉलेज भवन का भूमिपूजन किया। तद्पश्चात अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएसपी श्री राकेश मोहन शुक्ल, सर्वश्री हेमंत हरित, निलेश पाटीदार, रमेश मेहता, किशन अहिरवार, राजू मुकाती, संतोष चौपडा, आदित्य मालु, विरेन्द्र पाटीदार, गौरव तिवारी, आयुष कौठारी, श्रीमती मीना जायसवाल, श्रीमती किरण शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण छात्रसंघ पदाधिकारीगण, पत्रकारगण छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
पाठको की राय