
पूरे प्रदेश में अपनी शानदार कलात्मक निर्माण शैली एवं भव्यता के लिए प्रसिद्ध रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय को समदड़िया बिल्डर द्वारा उत्तम साफ-सफाई के उद्देश फ्लोर क्लीनिंग मशीन सप्रेम भेंट की गई, जैसा कि सबको विदित है कि रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय का परिसर इतना बड़ा एवं भव्य हैं जो अपने आप में एक मिसाल है जिसकी सुंदरता दूर से ही देखने में समझ में आती है, प्रदेश के किसी भी शहर यह देश के किसी भी कोने से आने वाले नागरिक के लिए रीवा कलेक्ट्रेट भवन अपने आप में सौगात से कम नहीं है, इसका कलात्मक एवं विशालकाय निर्माण हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस विशाल परिसर को निरंतर साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से एक बार फिर समदड़िया बिल्डर ने आगे आकर सौगात के रूप में फ्लोर क्लीनिंग मशीन प्रदान की ताकि रीवा के इस अद्वितीय कलेक्ट्रेट परिसर अपनी स्वच्छता के लिए भी जाना जाए।।।
पाठको की राय